26 Oct 2024
AajTak.In
Getty Images
दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, दिवाली पर शनि-गुरु का एक बड़ा ही अद्भुत संयोग बन रहा है.
दिवाली पर शनि और गुरु दोनों ही ग्रह वक्री चाल चलेंगे. शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में वक्री हैं और गुरु वृषभ राशि में.
दिवाली के शुभ मौके पर शनि और गुरु की एक जैसी चाल तीन राशि के जातकों को लिए बहुत शुभ और मंगलकारी मानी जा रही है.
वृष- गुरु और शनि की उल्टी चाल आपको खूब धन लाभ कराएगी. नई नौकरी तलाश रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है.
बड़ा पद और वेतन मिलने से भी मन प्रसन्न रहेगा. कार्यस्थल पर समस्याएं दूर होंगी. व्यापार लाभ होगा. कई स्रोतों से पैसा आएगा.
Getty Images
धनु- धनधान्य की प्राप्ति होगी. करियर में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. कहीं से रुका हुआ धन या किसी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा.
सुखद यात्राओं के योग हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. ससुराल पक्ष के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने वाला है.
कुंभ- धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
खर्च और कर्ज से जुड़ी चिंताएं समाप्त होंगी. मां लक्ष्मी की कृपा रहने से घर में धन की आवक बढ़ी रहेगी.