31 Oct 2024
AajTak.In
Getty Images
हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष दिवाली का महापर्व 31 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है.
Getty Images
कहते हैं कि इस दिवाली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं. इस दिन मां लक्ष्मी-गणेश की संयुक्त पूजा से सोया हुआ भाग्य जाग जाता है.
Getty Images
आइए जानते हैं कि इस बार दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है. और इनकी पूजा में किन बातों का ख्याल रखें.
Getty Images
इस साल दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा के दो शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है और दूसरा वृषभ काल में.
Getty Images
31 अक्टूबर को प्रदोष काल शाम 05.36 बजे से रात 08.11 बजे के बीच रहेगा. जबकि वृषभ काल शाम 6.25 बजे से रात 8.15 मिनट बजे तक रहेगा.
Getty Images
इसके अलावा, आप महानिशीथ काल में भी लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं. महानिशीथ काल रात 11.39 बजे से रात 12.30 बजे तक रहेगा.
Getty Images
पूजा स्थल पर एक चौकी रखें और लाल कपड़ा बिछाकर उस पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति रखें या दीवार पर लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं.
Getty Images
चौकी के पास जल से भरा एक कलश रखें. लक्ष्मी-गणेश को तिलक लगाएं और दीप जलाकर मौली, चावल, फल, गुड़, खील-बताशे आदि अर्पित करें.
महालक्ष्मी पूजन के बाद तिजोरी, बहीखाते की पूजा करें. श्रद्धा अनुसार जरूरतमंद लोगों को मिठाई और दक्षिणा दें. लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें.
Getty Images
इस पूजा में एक बड़े दीपक के अलावा 11 या 21 दीपक जलाएं. पूजा के बाद इन दीयों को घर के कोनों में या मुख्य द्वार पर रख दें.
Getty Images