28 Oct 2024
AajTak.In
इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा से धनधान्य की प्राप्ति होती है.
Getty Images
दिवाली की रात को भगवान गणेश को दो गांठ हल्दी की अर्पित करें. अगले दिन इसे अपने धन के स्थान पर रख दें. धन की बचत सरलता से होगी.
मां लक्ष्मी के सामने दीपक में दो कौड़ियां डाल दें. अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. धन की आवक बढ़ेगी.
गंगाजल में एक चांदी का सिक्का डालकर रखें. अगले दिन गंगाजल को घर में छिड़कें. सिक्का अपने पर्स में रख लें. सालभर पैसों की कमी नहीं होगी.
Getty Images
दीपावली की रात पर एक बड़ा सा सरसों के तेल का दीपक जलाएं. एक और दीपक उसकी लौ से टिकाकर रात भर रहने दें.
रातभर में दूसरे दीपक में काजल जम जाएगा. इस काजल को अपने पास सुरक्षित रखें. इसे कान के पीछे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का असर नहीं होगा.
Getty Images
मां काली के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. उन्हें एक लोहे का छल्ला या काला धागा अर्पित करें. फिर देवी के मंत्र का जाप करें.
जाप के तुरंत बाद काला धागा या छल्ला धारण कर लें. ये उपाय करने से आपको हर तरह के तंत्र-मंत्र की बाधा से मुक्ति मिल जाएगी.
Getty Images