31 oct 2024
aajtak.in
दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार दिवाली 31 अक्टूबर, गुरुवार को मनाई जाएगी.
ज्योतिषियों की मानें तो, दिवाली की रात कुछ खास उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
दिवाली की रात भगवान गणेश को दो गाठें हल्दी की अर्पित करें और अगले दिन सुबह उन हल्दी की गाठों को धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से पैसों की बचत होगी.
दिवाली की रात मां लक्ष्मी के सामने जलते हुए दीपक में दो कौड़ियां डाल दें और फिर अगली सुबह उन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए दिवाली की रात पूजा स्थान पर गंगाजल में एक चांदी का सिक्का डाल दें और अगले दिन उस गंगाजल को पूरे घर में छिड़कें.
फिर, उस चांदी के सिक्के को अपने पर्स में रख दें. ऐसा करने से घर में समृद्धि और संपन्नता बनी रहेगी.
दिवाली की रात 5 गोमती चक्र ले लें और हर गोमती चक्र पर सिंदूर लगा दें. फिर एक-एक करके सारे गोमती चक्र हनुमान जी को अर्पित करें.
फिर, अगले दिन इन गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांध कर घर में किसी कोने में छुपा दें. इस एक उपाय से परिवारवालों की सेहत अच्छी रहेगी.
इसके अलावा, दिवाली की रात मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना के बाद श्रीसूक्त का पाठ जरूर करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.