30 oct 2024
aajtak.in
दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं, लेकिन इस दिन कुछ कार्य वर्जित माने जाते हैं.
दिवाली के दिन घर में गंदगी न फैलाएं और न ही घर को अव्यवस्थित रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
दिवाली के दिन सुबह देर तक न सोएं और जल्दी उठकर पूजा-पाठ करें.
दिवाली के दिन घर के द्वार से किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को खाली हाथ न लौटाएं. बेहद अशुभ होता है.
इस दिन दिवाली पूजा सही तरीके से करें. बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें. इसके बाद लक्ष्मण जी, श्रीराम और मां सीता की मूर्ति रखें.
दिवाली के दिन न बाल कटवाएं और न ही नाखून कटवाएं.
इसके अलावा, दिवाली के दिन चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल न करें और ना ही चमड़े से बनी चीजें तोहफे में दें.