दिवाली-धनतेरस पर सफाई करते समय रखें इन बातों का ध्यान, कहीं रूठ न जाएं मां लक्ष्मी

27 oct 2024

aajtak.in

धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा और दिवाली इस बार 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली पर सफाई बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.

कहते हैं कि दिवाली के दौरान जिन भी घरों में साफ-सफाई होती है, उन घरों में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही आशीर्वाद भी बना रहता है.

तो आइए जानते हैं कि धनतेरस-दिवाली की सफाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना है.

सबसे पहले अपने घर को बहुत अच्छे से साफ करें और जितनी मिट्टी और जालें हैं वो भी साफ करने हैं. 

इसके अलावा, घर के पुराने दरवाजों को दिख करवा लें, जिनमें से आवाज आती है. 

साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि घर से पुरानी, फटी हुई चीजें या जो वस्तुएं बहुत समय से इस्तेमाल नहीं हुई हैं उनको घर से तुरंत हटा दें.

दिवाली से पहले अपने घर में व्हाइट वॉश भी करवा सकते हैं, उससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी. 

दिवाली के दिन अपने घर के पंखों की सफाई करें और घर की खिड़कियों की भी सफाई करें. हर खराब चीजों को ठीक करवा दें.

दिवाली के समय पर अपने मंदिर की भी सफाई करें. अपने मंदिर की सभी मूर्तियां गंगाजल से धोएं और फिर मंदिर में लाल कपड़ा बिछा दें.

मंदिर की करें सफाई

इसके बाद उस लाल कपड़े पर 11 गोमती चक्र, 11 कौड़ी, चांदी का सिक्का, कमल गट्टे की माला और श्रीयंत्र रख दें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा.