By: Sachin Dhar Dubey 2nd November 2021


धनतेरस पर इन चीजों का दिखना माना जाता है शुभ


धनतेरस का पर्व धन और आरोग्य से जुड़ा हुआ है. इस दिन धन के लिए भगवान कुबेर और आरोग्य के लिए धनवन्तरी की पूजा की जाती है.


इस दिन मूल्यवान धातुओं, नए बर्तनों और आभूषणों की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है.


ज्योतिषविदों के मुताबिक धनतेरस के त्योहार पर कुछ विशेष चीजों का दिखना बेहद शुभ माना गया है. धनतेरस पर इन चीजों का दिखना अच्छा समय शुरू होने का संकेत माना जाता है.

धनतेरस के दिन किन्नरों का दिखना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर धनतेरस के दिन कोई किन्नर स्वेच्छा से सिक्का चूमकर आपकी हथेली पर रख दे तो कभी पैसों की किल्लत नहीं रहती है.

धनतेरस के दिन उल्लू का दिखना भी काफी शुभ माना गया है. बता दें कि उल्लू मां लक्ष्मी का सवारी भी होता है. धनतेरस और दिवाली पर धनतेरस और दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

धनतेरस के दिन सफेद बिल्ली का नजर आना भी शुभ माना जाता है. इस दिन सफेद बिल्ली का दिखना आपके रुके या बिगड़े काम पूरे होने का संकेत होता है.


धनतेरस के दिन सड़क पर सिक्का या पैसे पाना बहुत ही शुभ माना गया है. अगर आपको ऐसी कोई चीज मिले तो उसे हमेशा अपने पर्स या घर की तिजोरी में संभालकर रखें.


ज्योतिषियों का कहना है कि यदि धनतेरस के दिन आपको कोई कन्या उपहार या किसी शुद्ध धातु का सिक्का दे जाए तो समझ लीजिए आपका अच्छा समय शुरू हो गया है.



यूं तो सर्दी के मौसम में छिपकली का दिखना मुश्किल होता है, लेकिन धनतेरस के दिन अगर आपको ये दिख जाए तो समझ लीजिए आपका भाग्य चमकने वाला है. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...