कई बार कड़ी मेहनत करने पर भी व्यक्ति को धन लाभ प्राप्त नहीं होता या घर में पैसे नहीं टिकते हैं.
वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को घर में रखने से आर्थिक तंगी एवं धन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आइए जानते हैं कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी घर में नहीं रखना चाहिए.
धन रखने वाली अलमारी का मुख दक्षिण दिशा की ओर होने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
वास्तु के अनुसार, अलमारी का मुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
वास्तु के अनुसार अगर घर में सिक्के इधर-उधर पड़े रहते हैं तो कर्ज की समस्या बढ़ने के साथ धन हानि होती है.
घर में टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए. कांच की दरार वाली वस्तुएं रखने से संपत्ति से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं.
तिजोरी या धन रखने की अलमारी में कभी परफ्यूम नहीं रखना चाहिए. दरअसल, इससे धन का नुकसान होने की संभावना बढ़ती है.
घर की किसी भी दीवार में दरार आने से धन लाभ के रास्ते बंद होने के साथ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
कुछ लोग रात के समय किचन में झूठे बर्तन रख देते हैं, जो घर की बरकत खत्म करने के साथ गरीबी का कारण बन सकते हैं.
वास्तु के अनुसार घर में प्लास्टिक के पौधे लगाने से बचना चाहिए. असली पौधे लगाने से घर में धन लाभ के रास्ते खुलते हैं.
वास्तु के अनुसार लगातार नल से पानी टपकते रहना आर्थिक तंगी का संकेत होता है.
दक्षिण-पश्चिम दिशा में पौधे रखने से घर में आर्थिक परेशानी होती है.