हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है. इनके पूजन से व्यक्ति को धन-संपदा प्राप्त होती है.
मान्यता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके घर में सुख शांति बनी रहती है.
अगर आपको लगातार धन से संबंधित परेशानी हो रही है और इस वजह से आप बहुत परेशान हैं तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ आसान उपाय से आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.
माता लक्ष्मी को हमेशा प्रसन्न रखने के लिए रोजाना माता को लाल फूल अर्पित करें. सुबह के समय आपको घर के पूजा स्थल में माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए.
दूध से बनी मिठाई का भोग उनको लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
आर्थिक संकट दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करें.
इसके साथ ही पीपल के एक पत्ते पर भगवान राम का नाम लिखें और उसे किसी हनुमान मंदिर में जाकर रख दें लेकिन ध्यान रहे वो पत्ता हनुमान जी के चरणों में ना रखें.
आर्थिक संकट दूर करने के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इस स्तोत्र का पाठ करने से आपको काफी धन लाभ मिलता है.
अगर आप रोज इसका पाठ करने में समर्थ नहीं हैं तो आपको कम से कम शुक्रवार के दिन कनकधारा का पाठ अवश्य करना चाहिए. अगर आप श्रद्धापूर्वक इसका पाठ करते हैं तो आपको जीवन में प्रगति आती है.
इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों समेत सूचना के विभिन्न माध्यमों से ली गई है. यह जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.