घर से निकलते समय जरूर करें ये 6 शुभ काम, किस्मत देगी हर पल आपका साथ

हर कोई चाहता है कि जब घर से निकलें तो पूरा दिन खुशनुमा बीते और हर कार्य में सफलता प्राप्त हो. 

ज्योतिषियों की मानें तो घर से निकलते समय 6 काम जरूर करने चाहिए, जिससे पूरा दिन अच्छा रहता है. 

अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो अपना दाहिना पैर घर के बाहर पहले रखें, सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी. 

कोशिश करें कि राहु काल के समय घर से न निकलें. घर से शुभ समय में ही निकलें. 

जब भी किसी शुभ कार्य के लिए घर से निकल रहे हैं तो गुड़ या दही चीनी ही खाकर निकलें, बेहद शुभ होता है. 

अगर घर से निकल रहे हैं तो अपने घर के बड़े बुजुर्गों को प्रणाम करें और उनका आशीर्वाद जरूर लें, ऐसा करने से ईश्वर भी साथ देता है. 

किसी भी कार्य को करने जा रहे हैं तो इष्टदेव और ईश्वर का ध्यान जरूर करें, इससे उनका आशीर्वाद मिलेगा और कार्यों में सफलता जरूर मिलेगी. 

इस बात का भी ध्यान रखें कि घर से निकलते समय किसी गलत शब्द या किसी से लड़ाई झगड़ा न करें.