By: Meenakshi Tyagi 4th November 2021

दिवाली के दिन करें ये उपाय, होगी धन वर्षा

देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. 

इस दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा और आराधना की जाती है. 

पुराणों के अनुसार, मां लक्ष्मी कार्तिक अमावस्या की रात में स्वयं भूलोक पर आती हैं और हर घर में प्रवेश करती हैं. 

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. आइए जानते हैं दिवाली के दिन कौन से उपाय करने से सालभर धन की बरसात होती है.

इस दिन महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से 108 बार जाप करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है. 

दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां रखें. इससे धन संबंधी सभी परेशानियां दूर होंगी. 

इसके अलावा लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूर रखें और पूजा के बाद इसे अपनी तिजोरी में रख लें. 

दिवाली वाले दिन मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं. ध्यान रहे सभी चावल पूर्ण होने चाहिए. 

दिवाली अमावस्या के दिन पड़ती है. इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ में जल जरूर दें. 

इस दिन देर रात पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं. ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आएं, पलटकर न देखें.

दिवाली के दिन किसी मंदिर में झाड़ू का दान करें. 

दिवाली की रात लक्ष्मी पूजा करते समय नौ बत्तियों वाला घी का दीपक जलाएं.

प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करें. दूर्वा की 21 गांठ गणेशजी को चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.

दिवाली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...