31 Dec 2024
aajtak.in
नया साल जल्दी ही शुरू होने वाला है. यह नया साल नई उम्मीदों और नए सपनों को पंख लगाने वाला होगा.
तो चलिए कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से जानते हैं कि नए साल पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कौन से उपाय करने हैं.
धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक, नए साल के पहले दिन पीले रंग का वस्त्र लें, उसमें चावल, 7 तांबे के सिक्के, 5 गोमती चक्र या गोमेद चक्र लक्ष्मी माता के चरणों में चढ़ा दें.
फिर, मां लक्ष्मी के 108 नामों और ऊं श्रीं नम:- इस मंत्र का जाप करें. फिर पोटली को बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. और नए साल के पहले दिन से उसका पूजन करें, आपके घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
इसके अलावा, नए साल के पहले दिन अपने गुरुजी और माता-पिता का आशीर्वाद लें. इससे भी घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
आप चाहें तो नए साल के पहले दिन घर की चौखट पर 7 आटे के दीये जला दें. इस उपाय से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी.
नए साल के पहले दिन श्रीसूक्तम का पाठ करें और फिर घर की गुल्लक में रोज थोड़ा थोड़ा पैसा डालना शुरू कर दें. आपके घर में लक्ष्मी रुकने लगेगी.