सोने से पहले करें ये तीन उपाय, चमक जाएगा सोया हुआ भाग्य

माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है. 

अगर किसी से मां लक्ष्मी रूठ जाएं तो वो व्यक्ति अर्श से फर्श पर आ सकता है. यही वजह है कि हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय ढूंढता रहता है.

यहां हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अपने घर में सुख-शांति और खुशहाली ला सकते हैं.

रात को सोने से पहले घर के मंदिर के पास एक दीपक जलाकर छोड़ दें. घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में कभी भी बिलकुल अंधेरा नहीं रखना चाहिए. मंदिर में घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

रात को सोने से पहले दक्षिण दिशा की ओर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए क्योंकि इस दिशा में पितरों का वास होता है. 

दीपक जलाने से वह प्रसन्न होकर सुख-सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. अगर रात भर दीपक जलाना संभव ना हो तो शाम के समय दीपक जलाएं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोने से पहले थोड़ा सा कपूर जला लें और इसका धुआं बेडरूम और पूरे घर में कर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. 

रात को सोने से पहले घर का मुख्य द्वार जरूर साफ करें. वहां रखे जूते-चप्पल हटा देने चाहिए क्योंकि मां लक्ष्मी मुख्य द्वार से ही घर में प्रवेश करती हैं. 

इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों समेत सूचना के विभिन्न माध्यमों से ली गई है. यह जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.