चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर कल करें ये एक उपाय, मां दुर्गा आपको बना देंगी मालमाल 

4 april 2025

aajtak.in

चैत्र नवरात्र की अष्टमी 5 अप्रैल यानी कल है. महाअष्टमी पर कल नवदुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा की जाती है

इस दिन माता महागौरी की पूजा करने से मां दुर्गा धन, सुख- समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.   

ज्योतिषियों की मानें तो, चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर कल कुछ खास काम करने से मां दुर्गा गरीबी दूर कर देती हैं. तो आइए जानते हैं.

हिंदू धर्म में मां दुर्गा को सबसे बड़ी माता के रूप में पूजा जाता है. नवरात्र की  महाअष्टमी पर कल दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

दुर्गा सप्तशती पाठ

दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत ही शुभ एवं लाभकारी माना जाता है परन्तु यदि, इसका पाठ नवरात्र के दिनों में नियमित रूप से किया जाए तो व्यक्ति को विशेष फल प्राप्त होता है.

क्या है दुर्गा सप्तशती पाठ?

मार्कण्डेय पुराण में भी दुर्गा सप्तशती पाठ का जिक्र किया गया है. इसमें देवी की उपासना के सात सौ श्लोक दिए गए हैं. ये सात सौ श्लोक तीन भागों में बांटे गए हैं.

दुर्गा सप्तशती से पाठ से जातक की सभी आर्थिक समस्याओं का समापन हो जाता है. साथ ही गरीबी भी दूर हो जाती है.

लेकिन दुर्गा सप्तशती के पाठ को करने के कुछ नियम है जिनको मानना बेहद जरूर होता है. 

दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से सबसे पहले कलश पूजन और ज्योति पूजन करें. उसके बाद लाल कपड़े पर दुर्गा सप्तशती की पुस्तक को स्थापित करें.

कैसे करें पाठ?

श्रीदुर्गा सप्तशती के पाठ से पहले और बाद में नर्वाण मंत्र 'ओं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाये विच्चे' का पाठ करना अनिवार्य है. 

अगर दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो नवरात्र में प्रतिदिन कवच, कीलक और अर्गला स्तोत्र का पाठ करें. फिर कुंजिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे दुर्गा सप्तशती के पाठ जितना ही फल प्राप्त होता है.