istockphoto 485365852 1024x1024ITG 1744702044683

इस सफेद चीज का गुप्त दान कंगाल को भी बना देगा धनवान, संवर जाएगी तकदीर

AT SVG latest 1

15 APR 2025

istockphoto 870402320 1024x1024ITG 1744701926190

दान-दक्षिणा का रिवाज राजा-महाराजाओं के जमाने से चला आ रहा है. क्या आप जानते हैं कि कई ऐसी चीजें हैं जिनको दान करने से आप रंक से राजा बन सकते हैं

istockphoto 827818618 1024x1024ITG 1744702156412

नमक- किसी भंडारे या लंगर में यदि आप नमक दान करते हैं तो इससे आपको महापुन्य प्राप्त होगा.

view matchbox with wooden matchstiks 23 2149600211ITG 1744702291503

माचिस- अगर आपके जीवन में कष्ट या तकलीफ है तो आप मंगलवार के दिन माचिस का गुप्त दान करके अपने अनेक कष्ट दूर कर सकते हैं.

navratri interior decoration 23 2151193727ITG 1744702367301

आसन- आप किसी मंदिर में आसन का दान भी कर सकते हैं. जितने भी लोग उस पर बैठकर पूजा करेंगे, उस पूजा का पुण्य आपको मिलेगा.

marriage 3443337 1280ITG 1744704378191

लोटा- यदि आप शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले पात्र का दान करते हैं तो इससे आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी.

earthen lamps 2776363 1280ITG 1744702629566

दीपक- कार्तिक मास की पूजा में यदि आप मंदिर में मिट्टी के दीयों का दान करेंगे तो आपको उस पूजा का पूरा फल मिलेगा.

istockphoto 1264812192 1024x1024ITG 1744702884471

यह बात जरूर ध्यान में रखें कि इनमें से किसी भी दान को करने से पहले या बाद में उसके बारे में किसी को न बताएं.

puja 4ITG 1739889332812

अगर आप इस दान की जानकारी किसी को दे देंगे, तो वह गुप्त नहीं रह जाएगा. और न ही आपको इसका फल प्राप्त होगा.