देवउठनी एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, भगवान हो जाएंगे नाराज

31 अक्टूबर, 2022

इस बार देवउठनी एकादशी 04 नवंबर 2022 के दिन पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. 

देवउठनी एकादशी के दिन से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. 

देवउठनी एकादशी का दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस दिन किन कामों से सतर्क रहना चाहिए. 

इस दिन चावल खाना पूरी तरह ​वर्जित माना गया है. 

इसके अलावा मांसाहार या तामसिक गुणों वाली चीजों का सेवन करने से भी बचना चाहिए. 

जिन लोगों ने एकादशी का व्रत रखा है, वे लकड़ी के दातून या पेस्ट से दांत साफ न करें. क्योंकि इस दिन किसी पेड़-पौधों के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. 

एकादशी के दिन तुलसी तोड़ने से बचें, क्योंकि तुलसी विष्णु की प्रिय है. 

भोग लगाने के लिए पहले से तुलसी तोड़ लेनी चाहिए, लेकिन अर्पित की गई तुलसी स्वयं ग्रहण न करें. 

इस दिन घर में भूलकर भी लड़ाई झगड़ा न करें.

व्रत रखने वाले भूल से भी गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग आदि का सेवन नहीं करें.