बेडरूम में ये एक गलती अनमैरिड लोगों को पड़ जाएगी भारी

शादी नहीं हुई है तो बेडरूम में टीवी और कंप्यूटर गलती से भी ना रखें. 

फेंगशुई के अनुसार, शादी से पहले बिस्तर पर सिर्फ एक ही गद्दा रखना चाहिए.

इससे नकारात्मकता दूर होगी और शादी के बाद प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.

शादी नहीं हुई है तो बेडरूम में नदी, तालाब, झरना आदि की तस्वीरें नहीं लगाएं. 

कभी भी टॉयलेट का दरवाजा आपके बेड के बिल्कुल सामने नहीं होना चाहिए.

अगर टॉयलेट का दरवाजा आपके सामने है तो उसे हमेशा बंद ही रखें.

शीशा ऐसी जगह पर लगाएं, जहां से आपका बेड नजर ना आए. 

अगर शीशा बेड के पास लगा है तो उसे हमेशा ढक कर ही रखें. 

ख्याल रखें कि बेड का कोना, खिड़की या दीवार से सटा ना हो. इससे नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है.