हर व्यक्ति सोने के दौरान सपने तो देखता ही है. जो कि बहुत ही आम सी बात है.
लेकिन, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, जो भी सपना हम देखते हैं उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है.
कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो आंख खुलने के बाद अक्सर याद नहीं रहते हैं तो वहीं ऐसे सपने भी होते हैं जो उठने के बाद भी अच्छी तरीके से याद रह जाते हैं.
स्वप्न शास्त्र में ऐसा भी कहा जाता है कि कुछ ऐसे सपने होते हैं जिनको दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए.
तो उन सपनों के बारे में जानते हैं जिनको दूसरों के साथ साझा भूल से भी नहीं करना चाहिए.
सपने में अगर प्रकृति या फूलों के बगीचे से संबंधित दिख रहे हैं तो जीवन में बड़ी खुशखबरी आने वाली है. लेकिन, इस सपने के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए, ऐसा करने से सपने का प्रभाव कम हो जाएगा.
सपने में चांदी से भरा हुआ कलश नजर आता है तो इस तरह का सपने बहुत ही शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब होता है कि जीवन में धन का आगमन होने वाला है और इस सपने के बारे में किसी को ना बताएं.
सपने में भगवान दिखने का मतलब है कि जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है. इस तरह के सपने भी किसी के साथ साझा न करें.
अगर सपने में आपकी मृत्यु या किसी की मृत्यु दिखती है तो उसको किसी के साथ साझा न करें.