10 FEB 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत ही खास और चमत्कारी माना जाता है. धार्मिक ग्रंथों में भी ब्रह्म मुहूर्त को बहुत ही शुभ बताया गया है.
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से 5:30 बजे का समय होता है. साथ ही, ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए सपने भी बहुत ही शुभ होते हैं.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में सपने देखते हैं, उनका अच्छा समय शुरू हो जाता है, आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है.
तो चलिए जानते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में कौन-कौन से सपने देखना बहुत ही शुभ माना जाता है.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर पानी से भरा घड़ा सपने में दिख जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है. इससे पता चलता है कि व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि मिलने वाली है. और कुछ गुड न्यूज प्राप्त होने वाली है.
सपने में नदी का दिखना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इसका यह तात्पर्य है कि व्यक्ति का भविष्य बहुत ही अच्छा होगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में अनाज का ढेर दिखना भी बहुत ही लाभकारी कहलाता है. इसका मतलब है कि व्यक्ति का समय बदलने वाला है और धन से जुड़ी सभी समस्याएं भी समाप्त होने वाली हैं.
यदि आपको सपने में कोई जगमगाता हुआ दीपक दिख जाए तो समझ लीजिए कि भगवान आप पर खूब मेहरबान हैं. इससे आपको जल्द ही दौलत प्राप्त हो सकती है.