दशहरा पर बनने जा रहे हैं ये 3 अद्भुत संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. हिंदू पचांग के अनुसार, दीवाली से ठीक 20 दिन पहले आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. 

इस बार दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन पुरूषोत्तम भगवान राम ने रावण का वध किया था. 

कुछ लोग इस त्योहार को आयुध पूजा के रूप में भी मनाते हैं. दशहरे का दिन साल के सबसे पवित्र दिनों में से एक माना होता है. 

इस बार दशहरा का पर्व बड़ा ही शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस दिन बेहद शुभ संयोग बनने जा रहे हैं. 

दरअसल, दशहरे पर वृद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए शुभ माने जा रहे हैं. 

तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनके लिए दशहरे पर बनने जा रहा दुर्लभ संयोग शुभ माना जा रहा है. 

दशहरा पर बनने जा रहा ये शुभ संयोग मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. हर काम में तरक्की प्राप्त होगी. सभी फैसलें जल्दबाजी में लेने से बचें. आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. 

मेष

दशहरा कर्क राशि वालों के लिए फलदायी माना जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध मधुर बनेंगे. अच्छे धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. 

कर्क

दशहरा पर बनने जा रहे इस शुभ संयोग से वृश्चिक वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. निवेश से फायदा होगा. यह समय छात्रों के लिए भी अच्छा रहेगा. 

वृश्चिक