रावण के पैर के नीचे दबा ये नीले रंग का आदमी कौन है? होश उड़ा देगा रहस्य

23 OCT 2023

इस साल दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.

दशहरा सुनते ही सबसे पहले राक्षसराज रावण का नाम जेहन में आता है. अपनी शक्तियों के बल पर रावण किसी को भी वश में कर सकता था.

अगर आपने रामायण कभी गौर से देखी हो तो रावण के सिंहासन के पास उसके पैर के नीचे एक नीले रंग का शख्स लेटा दिखाई पड़ता है.

क्या आप जानते हैं रावण के पैरों तले दबा ये आदमी कौन है और रावण ने इसे क्यों अपने पांव से दबा रखा है? आइए ये रहस्य जानते हैं.

शास्त्रों के जानकार कहते हैं कि रामायण में रावण के पैर के नीचे नीले रंग का जो आदमी दिखाई देता है, वो न्याय देव शनि हैं.

शनि देव रावण के सिंहासन के ठीक नीचे पैरों की जगह उल्टे लेटे दिखाई पड़ते हैं. यहां रावण उनकी कमर पर पैर रखकर बैठता है.

पौराणिक कथा के अनुसार, रावण एक मायावी राक्षस था. तंत्र-मंत्र की सिद्धियों ने उसे एक महान ज्योतिषविद बना दिया था.

क्यों रावण के पैरों में हैं शनि?

ऐसा कहते हैं कि अपने पुत्र की कुंडली में ग्रहों की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रावण ने सभी ग्रहों को बंदी बना लिया था.

पुत्र की कुंडली में हर ग्रह रावण के हिसाब से चाल चल रहा था. लेकिन एकमात्र शनिदेव बार-बार अपना स्थान बदल रहे थे.

इससे उसके पुत्र के जीवन में बड़ी समस्याएं आ रही थीं. तब रावण ने शनि को अपने वश में करके उन्हें अपने पैर के नीचे दबा लिया था.

जब हनुमान सीता के पास राम का संदेश लेकर लंका गए तो उन्होंने लंका दहन के समय शनि देव को रावण के चंगुल से आजाद कराया.

कैसे मुक्त हुए शनि?

कहते हैं कि रावण ने शनि को कारागार में डालकर बाहर एक शिवलिंग स्थापित कर दिया था, ताकि शनि उसे लांघकर बाहर न निकल सकें.