9 Oct 2024
आज देशभर में दशहरा मनाया जा रहा है. भारत में इस पर्व को अच्छाई पर बुराई की जीत के रूप में देखा जाता है.
इस दिन लंकापति रावण का पुतला फूंकने की परंपरा है. रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाद का भी पुतना फूंका जाता है.
ज्योतिषविद कहते हैं कि दशहरे के दिन कुछ विशेष उपाय करने से घर में आर्थिक संपन्नता और खुशहाली बनी रहती है.
1. ऐसी मान्यताएं हैं कि दशहरे की रात रावण दहन की राख को घर लाने से नकारात्मक ऊर्जा, दरिद्रता का नाश होता है.
Getty Images
ज्योतिषियों की मानें तो इस दिन रावण दहन की राख में सरसों का तेल मिलाकर घर के हर कोने में उसका छिड़काव करना चाहिए.
2. दशहरे पर अस्त्र-शस्त्र की उपासना करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और तरक्की के सभी रास्ते खुल जाते हैं.
Getty Images
3. इस दिन घर के हर कोने में अष्टकमल और रंगोली बनानी चाहिए. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. गरीबी घर से कोसों दूर रहती है.
4. दशहरे के दिन पान खाना काफी शुभ माना जाता है. कहते हैं पान खआने से घर में संपन्नता बनी रहती है. और हर कार्य में सफलता मिलती है.