रावण के पैर के नीचे दबा नीले रंग का आदमी कौन है? सिर घुमा देगा ये रहस्य

11 Oct 2024

AajTak.In

इस साल विजयादशमी यानी दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दशहरे पर रावण का पुतला जलाने की परंपरा है. 

Getty Images

क्या आपने रामायण देखते हुए कभी गौर किया है कि रावण के सिंहासन के पास उसके पैर के नीचे एक नीले रंग का आदमी लेटा रहता है.

क्या आप जानते हैं रावण के पैरों तले दबा ये कौन है और रावण ने इसे क्यों अपने पांव से दबा रखा है? आइए ये रहस्य जानते हैं.

शास्त्रों के जानकार कहते हैं कि रामायण में रावण के पैर के नीचे नीले रंग का जो आदमी दिखाई देता है, वो न्याय देव शनि हैं.

रावण एक मायावी राक्षस था. तंत्र-मंत्र का ज्ञानी था. पुत्र की कुंडली में ग्रहों की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रावण ने ग्रहों को बंदी बना लिया था.

क्यों रावण के पैर के नीचे हैं शनि?

उसके पुत्र की कुंडली में हर ग्रह रावण के हिसाब से चाल चल रहा था. लेकिन एकमात्र शनिदेव बार-बार अपना स्थान बदल रहे थे.

जब हनुमान सीता के पास राम का संदेश लेकर लंका गए तो उन्होंने लंका दहन के समय शनि देव को रावण के चंगुल से आजाद कराया.

कैसे मुक्त हुए शनि?

कहते हैं कि रावण ने शनि को कारागार में डालकर बाहर एक शिवलिंग स्थापित कर दिया था, ताकि शनि उसे लांघकर बाहर न निकल सकें.