रावण के पैर के नीचे दबा नीले रंग का आदमी कौन है?

रामाणय में रावण के पैर के नीचे एक नीले रंग का शख्स लेटा दिखाई पड़ता है. क्या आप जानते हैं वो कौन है?

ऐसा कहते हैं कि रावण के पैर के नीचे नीले रंग का जो शख्स दिखाई देता है, वो कोई और नहीं बल्कि न्याय देव शनि हैं.

शनि देव रावण के सिंहासन के ठीक नीचे पैरों की जगह उल्टे लेटे दिखाई पड़ते हैं. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है.

पौराणिक कथा के अनुसार, रावण एक मायावी राक्षस था. तंत्र-मंत्र की सिद्धियों ने उसे महा विद्वान और बड़ा ज्योतिष बना दिया था.

ऐसा कहते हैं कि रावण सभी ग्रहों को अपने पैरों तले रखता था. उसने सभी नौ ग्रहों को अपने पास बंदी बनाकर रखा था.

एक बार अपने पुत्र की कुंडली बनाते वक्त रावण ने सभी ग्रहों का स्थान बदल दिया, लेकिन शनि उसके बस में नहीं आ रहे थे.

इससे उसके पुत्र के जीवन में बड़ी समस्याएं आने लगीं. तब रावण ने शनि को अपने वश में करके उन्हें अपने पैर के नीचे दबा लिया था.

कहते हैं कि जब हनुमान माता सीता के पास लंका गए तब उन्होंने ही शनि देव को रावण के चंगुल से आजाद कराया था.