भारत में ईद कब है? जानिए सही तारीख

भारत में ईद की सही तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है.

भारत में ईद 21 अप्रैल शुक्रवार या 22 अप्रैल शनिवार को मनाई जा सकती है. 

हालांकि, भारत में ईद की सही तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है. 


कई बार चांद न दिखने की वजह से तारीख आगे या पीछे हो जाती है.

समय सारणी के अनुसार, सऊदी अरब में भारत से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है.

सऊदी अरब में अगर चांद 19 अप्रैल को दिख जाता है तो वहां 20 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. 

वहीं सऊदी में चांद 20 अप्रैल को दिखा तो वहां 21 अप्रैल तो भारत में एक दिन बाद 22 अप्रैल में ईद मनाई जाएगी.

अभी तक सऊदी अरब इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर का अनुमान है कि ईद 22 अप्रैल शनिवार को हो सकती है.

अगर अनुमान ठीक निकलता है तो भारत में ईद एक दिन और बढ़कर 23 अप्रैल रविवार को भी हो सकती है.

हालांकि, यह सिर्फ अनुमान है और सऊदी अरब में भी चांद देखने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.