By: Aajtak.in

एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी

इस बार एकदंत संकष्टी चतुर्थी 08 मई को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेश का पूजन करने से जातकों के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. 

आइए जानते हैं कि एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. 

संकष्टी चतुर्थी के दिन पशु पक्षियों को सताना भारी पड़ सकता है. बल्कि इस दिन पशु पक्षियों की देखभाल करें. 

भगवान गणेश की पूजा करते समय अपना आचरण शुद्ध रखें. किसी का अपमान न करें. 

संकष्टी चतुर्थी के दिन किसी के लिए मन गलत विचार न लाएं. बड़ों का आदर करें. 

संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना शुभ माना जाता है. साथ ही ब्राह्मणों का अपमान न करें.

संकष्टी चतुर्थी के दिन मांस-मदिरा का सेवन करना निषेध होता है. घर पर सात्विक भोजन ही बनाएं.

संकष्टी चतुर्थी के दिन काले वस्त्र धारण करके गणेश जी की पूजा नहीं करनी चाहिए.