हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को फाल्गुन अमावस्या मनाई जाती है.
इस बार फाल्गुन मास की अमावस्या 10 मार्च यानी कल मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि बहुत ही खास मानी जाती है.
अमावस्या के दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की उपासना की जाती है. इस दिन स्नान, दान और श्राद्ध करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, फाल्गुन अमावस्या के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
कहते हैं कि अमावस्या के दिन सुनसान जगहों पर जाने से सावधान रहना चाहिए. कहते हैं कि सुनसान जगहों पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव ज्यादा रहता है.
इसके अलावा अमावस्या के दिन तामसिक भोजन जैसे लहसून और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही इस दिन किसी नशीले पदार्थ का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
फाल्गुन अमावस्या के दिन कोई नई चीज जैसे कपड़े या झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. इसके अलावा इस दिन क्रोध और लड़ाई झगड़ा से बी सावधान रहना चाहिए.
अमावस्या के दिन नाखून और बाल भी नहीं काटवाने चाहिए. साथ ही पैसों का लेनदेन भी नहीं करना चाहिए.