फाल्गुन अमावस्या पर करें तुलसी के खास उपाय, मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान

26 FEB 2025

aajtak.in

इस बार फाल्गुन अमावस्या 27 फरवरी यानी कल है. फाल्गुन अमावस्या को फाल्गुनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.

ज्योतिषियों की मानें तो, फाल्गुनी अमावस्या बहुत ही खास मानी जाती है. इस दिन पितरों का तर्पण करना बहुत ही शुभ माना जाता है. 

साथ ही फाल्गुनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का भी खास महत्व है. अमावस्या के दिन माता तुलसी की उपासना करना शुभ माना जाता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो फाल्गुनी अमावस्या के दिन तुलसी की जड़ से एक छोटा सा उपाय करें जिससे सालभर की गरीबी दूर हो जाएगी.

सनातन धर्म में तुलसी को बहुत ही पूजनीय माना जाता है. साथ ही तुलसी को माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, फाल्गुन अमावस्या के दिन संध्या आरती के बाद तुलसी की जड़ को घर के मुख्य दरवाजे पर जरूर बांधें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा जातक पर बनी रहती है.

इस एक उपाय से घर में धन-दौलत का आगमन होगा और मां लक्ष्मी घर की दरिद्रता को दूर कर देंगी.

फाल्गुन अमावस्या के दिन तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के दरवाजे पर बांध दें. उसके बाद घर के बाहर एक दीपक जला दें.

और फिर मां लक्ष्मी से अपनी सभी परेशानियों के लिए प्रार्थना करें. साथ ही इस एक उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश हो जाएगा.