27 FEB 2025
aajtak.in
आज फाल्गुन अमावस्या है और अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में जो अमावस्या आती है, उसे फाल्गुन अमावस्या के नाम से जाना जाता है.
इस दिन जो भी व्यक्ति श्रीहरि और मां लक्ष्मी के लिए व्रत रखता है उसे जीवन में सुख-संपत्ति और सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है.
वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो, फाल्गुन अमावस्या की रात कुछ खास उपाय करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं उनके बारे में.
फाल्गुन अमावस्या की रात पितृदोष से मुक्ति के लिए भगवान भोले शंकर का पंचामृत या दूध से अभिषेक करें.
इसके अलावा, कालसर्प दोष से मुक्ति पानी है तो इस दिन भगवान शिव के पूजन के बाद तांबे या चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा किसी नदी में प्रवाहित कर दें.
फाल्गुन अमावस्या की रात पीपल के वृक्ष के नीचे एक चौमुखी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी.
वहीं, फाल्गुन अमावस्या के दिन गरीबों को दान और भोजन जरूर खिलाएं. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी.
पैसों से परेशान हैं तो फाल्गुन अमावस्या की शाम तुलसी के पौधे की 108 बार परिक्रमा करें.