सनातन धर्म में फाल्गुन पूर्णिमा को बहुत ही खास माना जाता है. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा 24 और 25 मार्च दोनों ही दिन मनाई जाएगी.
मान्यता के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है.
फाल्गुन पूर्णिमा पर कुछ खास योग बनने जा रहे हैं. दरअसल, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बनने जा रहा है.
साथ ही फाल्गुन पूर्णिमा पर होली का त्योहार भी मनाया जाएगा और साल का पहला चंद्र ग्रहण भी पड़ने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि फाल्गुन पूर्णिमा पर बनने जा रहे दुर्लभ संयोग से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे.
फाल्गुन पूर्णिमा मेष वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. मां लक्ष्मी की कृपा से हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक लाभ होगा. बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. पैसों की समस्याओं से राहत मिलेगी.
फाल्गुन पूर्णिमा कन्या वालों के अच्छे दिन लाएगी. घर में खुशियों का संचार होगा. जीवन में सुख समृद्धि आएगी. दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे.
इस राशि के जातकों को पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. इस समय व्यापारी वर्ग मुनाफा कमाने में सफल होगा. आमदनी काफी अच्छी रहने के योग बन रहे हैं.
फाल्गुन पूर्णिमा धनु वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. नए काम में सफलता मिलेगी. बिजनेस वाले लोग तरक्की पाएंगे. धन लाभ के साथ मान सम्मान भी मिलेगा.