फाल्गुन पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का संयोग, इन राशियों पर बरसाएंगी मां लक्ष्मी कृपा

10 Mar 2025

aajtak.in

इस बार चंद्र ग्रहण फाल्गुन पूर्णिमा पर लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण इस बार 14 मार्च को लगने जा रहा है. 

ज्योतिष के मुताबिक, चंद्रग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक दिखेगा. ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 3 मिनट की होगी.

चंद्र ग्रहण की अवधि

साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा और यह चंद्र ग्रहण होली पर लगने जा रहा है.

वैसे, ज्योतिषियों की मानें तो, फाल्गुन पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का लगना किसी संयोग से कम नहीं है. इसलिए, ज्योतिष शास्त्र में यह एक खास घटना मानी जा रही है.

ज्योतिषियों के मुताबिक, फाल्गुन पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के लगने से कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में. 

वृषभ राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहा फाल्गुन पूर्णिमा का संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. परिवार का साथ प्राप्त होगा. करियर में तरक्की प्राप्त होगी. 

वृषभ

मिथुन राशि वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण बेहद लाभकारी सिद्ध होने वाला है. सभी बीमारियों से छुटकारा प्राप्त होगा. मानसिक तनाव से छुटकारा प्राप्त होगा. चंद्र ग्रहण का यह समय मिथुन वालों के लिए शुभ रहने वाला है. 

मिथुन

कन्या राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहा फाल्गुन पूर्णिमा का यह संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है. कन्या राशि वालों को इस समय भाग्य का साथ प्राप्त होगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सभी कार्यों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. 

कन्या

कुंभ राशि वालों को साल का पहला चंद्र ग्रहण के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा. आपको कई क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. धन में वृद्धि होगी.

कुंभ