By: Sumit Kumar

फरवरी में बिगड़ेगा इन 4 राशियों का बैंक-बैलेंस

साल का दूसरा महीना फरवरी शुरू होने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो इस महीने 4 राशि के जातकों को धन का नुकसान हो सकता है.

कर्क- इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. महीने की शुरुआत में आय का प्रवाह बाधित हो सकता है. 

ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति के कारण आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. आपको आय-खर्चों के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करना होगा.

सिंह- इस महीने आपकी आय के स्रोत बाधित हो सकते हैं. आपके खर्च बढ़ सकते हैं. धन की बचत कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा.

इस महीने आप अपने दैनिक खर्चों पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे. दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ रुपयों का लेन-देन बिल्कुल न करें.

वृश्चिक- इस महीने खर्चे आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. आपको अपनी माता के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है.

ऐसे में आपके लिए जरूरी होगा कि एक बजट तैयार करें और समझदारी के साथ पैसा खर्च करें. निवेश की योजना फिलहाल टाल दें.

मकर- इस महीने तीसरे भाव का बृहस्पति अचानक से आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है. इस महीने आप धन की बचत नहीं कर पाएंगे.

इसके अलावा, आशंका है कि किसी यात्रा के दौरान आपका कीमती सामान या रुपया-पैसा खो सकता है. सावधानी के साथ यात्रा करें.