26 JAN 2025
aajtak.in
फरवरी का महीना कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, फरवरी का महीना बहुत ही खास माना जा रहा है.
क्योंकि, इस माह में बहुत सारे बड़े ग्रहों का गोचर होने वाला है. दरअसल, इस माह की शुरुआत में 4 फरवरी को गुरु मार्गी होंगे और 11 फरवरी को बुध कुंभ में प्रवेश करेंगे.
इसके अलावा, 12 फरवरी को सूर्य भी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा. और त्रिग्रही योग का संयोग भी बनेगा. उसके बाद मंगल ग्रह का गोचर होगा.
फरवरी में इन सभी ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है.
फरवरी का महीना मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के नजरिए से बेहद शुभ रहने वाला है. कारोबार में लाभ हो सकता है. दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
फरवरी का महीना मिथुन राशि वालों के लिए लाभप्रद रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सभी सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारों का साथ प्राप्त होगा. जो लोग कारोबार से जुड़े हुए हैं, उनको फायदा प्राप्त होगा.
कर्क राशि के लोगों को फरवरी में होने वाले ग्रह गोचर किस्मत बदलने वाले साबित हो सकते हैं. करियर में सफलता मिलने के साथ ही आपको विशेष रूप से आर्थिक लाभ होगा. इन योजनाओं से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
सिंह राशि वालों के लिए फरवरी के राशि परिवर्तन सुख समृद्धि प्रदान करने वाले माने जा रहे हैं. सफलता आपके कदम चूमेगी और आपका व्यापार भी आगे बढ़ेगा. धन प्राप्ति के मामले में आपकी योजनाएं सफल होंगी.