भाग्य चमका देगा घर की इस दिशा में रखा फेंगशुई मेंढक, पैसों से भर जाएगी जेब

चाइनीज वास्तु शास्त्र यानी फेंगशुई में एक खास धातु से बने मेंढक को घर में रखना शुभ माना जाता है.

फेंगशुई के अनुसार, जिस भी घर में यह मेंढक रखा होता है, वहां पैसों की कभी कमी नहीं होती है.

फेंगशुई के मुताबिक, इस खास मेंढक के तीन पैर होते हैं, जिसके मुंह में सिक्का दबा होता है.

हालांकि, फेंगशुई मेंढक को घर लाने से पहले इसको रखने की ठीक दिशा को जान लेना भी जरूरी है.

फेंगशुई के अनुसार, मेंढक को हमेशा घर के लिविंग रूम में दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

मान्यता है कि जो इंसान दक्षिण-पूर्व दिशा में फेंगशुई मेंढक को रख देता है, उसे आर्थिक तंगी नहीं होती है.

फेंगशुई के अनुसार, ऐसे घर में हमेशा सकारात्मक वातावरण रहता है. नकारात्मकता घर से बाहर रहती है.

फेंगशुई के मुताबिक, अगर आप आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो धातु का कछुआ भी घर में रख सकते हैं. 

फेंगशुई के अनुसार, घर में रखा धातु का कछुआ इंसान का भाग्य चमका सकता है. कभी धन संकट नहीं होता है.