फेंगशुई के अनुसार, अगर घर में तीन पैरों वाला धातु का मेंढक रखते हैं तो यह काफी शुभ होता है.
चाइनीज वास्तु फेंगशुई से जुड़े इस मेंढक को घर लाने से पहले रखने की ठीक दिशा जान लेना जरूरी है.
फेंगशुई के मुताबिक, घर की ठीक दिशा में ऐसा मेंढक रखना काफी ज्यादा लाभदायक होता है.
फेंगशुई के अनुसार, हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही धातु का ये मेंढक रखना चाहिए.
हिंदू मान्यता के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर का वास होता है, जो धन के देवता भी हैं.
फेंगशुई के मुताबिक, अगर घर के मेन गेट की उत्तर दिशा में यह मेंढक रखा हो, वहां कभी गरीबी नहीं आती है.
घर के मेन गेट पर उत्तर दिशा में चाइनीज मेंढक रखने से भाग्य खुल जाते हैं. धन की कमी नहीं होती है.
फेंगशुई के अनुसार, मुख्य द्वार से ही सभी ऊर्जाएं घर के अंदर आती हैं. इसी वजह से यह मेंढक रखना शुभ होता है.
बस यह ख्याल रहे कि मुख्य द्वार पर रखे मेंढक का मुंह घर के अंदर की ओर ही होना चाहिए.