घर की इस दिशा में रख दें फेंगशुई मेंढक, पैसों से भर जाएगी तिजोरी 

फेंगशुई में तीन पैरों वाले धातु के चाइनीज मेंढक को घर में रखना शुभ माना गया है.  

हालांकि, मेंढक को घर लाने से पहले इस रखने के लिए ठीक दिशा भी जान लेना जरूरी है. 

फेंगशुई के अनुसार, तीन पैरों वाले इस मेंढक को घर के अंदर सही दिशा में रखना लाभदायक होता है. 

फेंगशुई के अनुसार, इस धातु के मेंढक को हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. 

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में स्वामी कुबेर का वास भी कहा गया है, जो धन के देवता हैं. 

फेंगशुई के अनुसार, जिस घर के मुख्य द्वार पर उत्तर दिशा में मेंढक रखा हो, वहां आर्थिक तंगी नहीं होती है. 

फेंगशुई के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार पर उत्तर दिशा में इस मेंढक को रखना काफी भाग्यशाली कहा जाता है. 

दरअसल, घर के मेन गेट से ही हर तरह की ऊर्जाएं अंदर प्रवेश करती हैं, इसी वजह से ये मेंढक रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

हालांकि, मुख्य द्वार पर मेंढक को रखने से पहले यह ख्याल रहे कि इसका मुंह घर के अंदर की ओर होना चाहिए.