बरकत लाती है दरवाजे पर लटकी ये चीज, घर छोड़ देती है गरीबी

बरकत लाती है दरवाजे पर लटकी ये चीज, घर छोड़ देती है गरीबी

फेंगशुई में लाल रिबन में बंधे सिक्कों को गुड लक का प्रतीक माना गया है. 

ऐसी मान्यता है कि इन सिक्कों को घर में लगाने से घर की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है.

इन सिक्कों के घर में आते ही सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का वास होता है. 

खास बात है कि इन सिक्कों को हमेशा घर के मेन गेट पर ही लटकाया जाता है. 

मान्यता है कि अगर घर के मेन गेट पर इसे लटकाया जाए तो घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. 

फेंगशुई के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर इन सिक्कों को लटकाने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है. 

इसके साथ ही कारोबारियों और नौकरी-पेशा वालों के लिए तरक्की के रास्ते खुलना शुरू हो जाते हैं. 

वहीं मान्यता है कि फेंगशुई के सिक्कों को लटकाने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है. 

फेंगशुई के इन सिक्कों से घर में रहने वालों की सेहत एकदम फिट रहती है. आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है.