अगर घर में आर्थिक परेशानियां आ रही हैं तो फेंगशुई में वर्णित कुछ चीजों को रखना अच्छा माना गया है.
यह चीजें आपके घर में होंगी तो आर्थिक परेशानियां नहीं आएंगी. घर में खुशहाली बनी रहेगी.
इन चीजों के घर में आने से माहौल काफी सकारात्मक हो जाता है. नकारात्मकता बाहर चली जाती है.
फेंगशुई के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा को रखना काफी शुभ है. ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है.
ऐसी मान्यता है कि अगर घर में लाफिंग बुद्धा रखे हों तो वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा वातावरण में बनी रहती है.
फेंगशुई के अनुसार, घर में बांस का पौधा रखना शुभ माना गया है. यह पौधा रखने से आर्थिक परेशानी दूर होती है.
जहां बांस का पौधा रखा होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा नहीं टिक पाती है. घर में माहौल अच्छा रहता है.
फेंगशुई के अनुसार, घर में आप फेंगशुई कछुआ भी रख सकते हैं. ऐसा करना शुभ माना गया है.
मान्यताओं के अनुसार, फेंगशुई कछुआ सकारात्मक ऊर्जा और लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है. आर्थिक की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.