घर में रख दें फेंगशुई से जुड़ी ये 3 शुभ चीजें, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की

13 Dec 2024

By- Aajtak.in

घर में अगर आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजों को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है. 

अगर इन चीजों को आप घर में रखते हैं तो पैसों से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. खुशहाली बनी रहती है.  

फेंगशुई के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा रखना काफी ज्यादा शुभ कहा जाता है. सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. 

फेंगशुई के अनुसार, जिस घर में लाफिंग बुद्धा को रखा जाता है वहां कभी धन से जुड़ी परेशानी नहीं आती है. 

घर में बांस का पौधा रखना भी काफी ज्यादा शुभ बताया गया है. बांस का पौधा खुशहाली आने का संकेत होता है. 

फेंगशुई के अनुसार, अगर यह पौधा घर में रखा जाए तो इससे सुख-शांति बनी रहती है. घर में खूब पैसा आता है. 

जिन घरों में बांस का पौधा लगाया जाता है वहां रहने वाले लोगों की आय बढ़नी शुरू हो जाती है. 

फेंगशुई के अनुसार, घर में धातु से बना मेंढक रखना भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. मेंढक को लिविंग रूम की पूर्व दिशा में रखें.

ऐसा करने से कभी घर में धन की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही करियर-कारोबार में भी आदमी खूब तरक्की करेगा.