अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो घर के अंदर फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजों को रखना अच्छा साबित हो सकता है.
फेंगशुई के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा को रखना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. घर में खुशहाली आती है.
फेंगशुई के अनुसार, जिस घर में लाफिंग बुद्धा रखे हों, वहां हमेशा गुडलक और सकारात्मक ऊर्जा अपने साथ लाते हैं.
हालांकि, बस यह ध्यान रहे कि लाफिंग बुद्धा को घर के ऐसे कोने में जगह दें, जहां बाहर से आने वाले की घुसते ही उस पर नजर पड़े.
घर में बैंबू ट्री यानी बांस का पौधा रखना भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. बांस का पौधा रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
जिस घर में यह पौधा लगा रहता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा कभी टिक पाती है. इंसान जीवन में खूब तरक्की करता है.
बांस के पौधे को आप घर के ड्राइंग रूम में रख सकते हैं. वहीं इसे ऑफिस में भी रखा जा सकता है.
फेंगशुई कछुआ घर लाना शुभ माना जाता है. यह सकारात्मक ऊर्जा और लंबी उम्र का प्रतीक माना गया है.
फेंगशुई कछुए को घर या ऑफिस रखने से मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है. इंसान को करियर में खूब तरक्की मिलती है.