घर में पैसों की तंगी दूर कर देती है दरवाजे पर लटकी ये चीज, बढ़ जाती है इनकम

घर में पैसों की तंगी दूर कर देती है दरवाजे पर लटकी ये चीज, बढ़ जाती है इनकम

चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, लाल रिबन में बंधे सिक्कों को गुड लक का प्रतीक माना जाता है. 

फेंगशुई की मान्यता के अनुसार, घर में इन सिक्कों को लगाते हैं तो आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.

फेंगशुई के अनुसार, घर में जैसे ही इन सिक्कों का आगमन होता है, वैसे ही सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का वास हो जाता है. 

फेंगशुई के मुताबिक, घर के मेन गेट पर ही इन सिक्कों को हमेशा लटकाया जाता है. 

माना जाता है कि अगर लाल रिबन में बंधे ये सिक्के आपने मेन गेट पर लटका दिए तो बरकत घर आती है.

फेंगशुई के अनुसार, जिस इंसान ने घर के मुख्य द्वार पर इन सिक्कों को लटका दिया, उस घर से गरीबी दूर हो जाती है.

वहीं, जिस घर में नौकरी और कारोबार करने वाले लोग रहते हैं, उनकी तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

फेंगशुई के अनुसार, लाल रिबन में बंधे इन सिक्कों को गेट पर लटकाने से घर का माहौल भी खुशनुमा रहता है.

जिस घर के गेट पर फेंगशुई के ये सिक्के रहते हैं, उनकी सेहत भी एकदम फिट रहती है. आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है.