शादी नहीं हुई तो बेडरूम में कभी न रखें ये चीजें, हो जाएगा बड़ा नुकसान
फेंगशुई के अनुसार, शादी नहीं हुई तो बेडरूम में न रखें टीवी और कंप्यूटर
शादी नहीं हुई तो बेडरूम में कभी न लगाएं नदी, झरने, तालाब आदि की तस्वीरें
अनमैरिड हैं तो टॉयलेट के सामने न हो आपका बेड, अगर है तो उसे हमेशा रखें बंद
बेडरूम में ऐसी जगह लगाएं शीशा जहां से नजर न आए आपका बेड
अगर आपका शीशा बेड के पास लगा है तो उसे ढक देना होगा बेहतर
अनमैरिड लोगों के बेडरूम में खिड़की या दीवार से सटा न हो बेड का कोना
खिड़की या दीवार से सटा रहा बेड का कोना तो घर में बढ़ जाएगी नेगेटिव एनर्जी
अगर आपकी शादी नहीं हुई तो कभी अपने बेड पर कभी न रखें दो गद्दे
Pic Credit: urf7i/instagram