फेंगशुई: घर में रखें ये चीजें, दूर होगी नकारात्मकता

22th October 2021 By: Meenakshi Tyagi

फेंगशुई यानी चीनी वास्तु शास्त्र जिसमें कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हें घर में रखना शुभ माना जाता है.

आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.

फेंगशुई में मछली को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. अपने घर में धातु की मछली का जोड़ा लगाने से नौकरी में सफलता के साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं.

घर में धातु का कछुआ रखने से सफलता की प्राप्ति होती है. ध्यान रखें कि कछुए का मुंह घर के अंदर की ओर होना चाहिए.

लव बर्ड्स घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. 

घर पर लाफिंग बुद्धा रखने से समृद्धि व तरक्की का आगमन होता है. 

फेंगशुई के अनुसार, घर में आर्टिफिशियल फाउंटेन लगवाने से धन का प्रवाह बना रहता है. 

फेंगशुई के अनुसार, घर में पौधे लगाने से सकारात्मकता ऊर्जा बनी रहती है. 

घर में ड्रैगन की मूर्ती या प्रतिमा रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...