घर ले आएं ये एक छोटी चीज, कदम चूमेगी सफलता, अनुष्का शर्मा को बनाया एक्ट्रेस!

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस आज करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

Credit: AnushkaSharma1588

अनुष्का शर्मा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अध्यात्म में काफी विश्वास करती हैं. इसका जिक्र वो कई बार इंटरव्यू में भी कर चुकी हैं.

Credit: AnushkaSharma1588

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत यश राज के बैनर तले 'रब ने बना दी जोड़ी' से की थी. 

Credit: AnushkaSharma1588

फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि यह फिल्म मिलना उनकी मां की विश थी.

Credit: AnushkaSharma1588

शो के दौरान अनुष्का ने बताया था कि जब उन्हें पहली फिल्म मिली थी, तब मां ने उसे फेंगशुई कछुए से अपनी विश चिट निकाल कर दिखाई थी. 

एक्ट्रेस ने बताया कि मैं उस वक्त चौंक गई जब फिल्म मिलने के बाद मम्मी ने फेंगशुई कछुए से चिट निकाल कर दिखाई.

अनुष्का ने बताया कि इस चिट में लिखा हुआ था, 'अनुष्का को यश राज या करन जौहर की फिल्म मिले.

Credit: AnushkaSharma1588

फेंगशुई के अनुसार, कछुए को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.

Credit: AnushkaSharma1588

जिस घर में कछुआ रखा होता है वहां हमेशा सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है और जीवन में तरक्की हासिल होती है.

Credit: AnushkaSharma1588