रुपए-पैसे के मामले में जुलाई का महीना कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इस महीने कई जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
कई स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किसी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ के योग हैं.
मेषशेयर मार्केट में निवेश करने का उपयुक्त समय है. पर्यटन से जुड़े व्यापार में मुनाफा कमा सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वृषभव्यावसायिक सफलता मिलेगी. आय के कई नए मौके मिल सकते हैं.आर्थिक जीवन में स्थिरता आएगी. खर्चे भी बढ़ सकते हैं.
मिथुननए निवेश के लिए यह महीना आपके लिए अच्छा नहीं है. बचत पर नियंत्रण रखें. फिजूलखर्ची न करें.
कर्कअटके हुए निवेश से धन अर्जित कर सकते हैं. अचानक लाभ के संकेत हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा.
सिंहअपने शौक और रुचियों से पैसे कमाएंगे. आय के कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. मासिक बजट पर ध्यान देने की जरूरत है.
कन्याआर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस महीने निवेश से संबंधित कोई बड़ा निर्णय न लें वरना धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
तुलाजमीन में निवेश या गाड़ी खरीदने के लिए ये माह उपयुक्त है. विभिन्न स्रोतों से धन अर्जित कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वृश्चिकधन संचय करने में सफल रहेंगे. पुरखों की संपत्ति से लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यवसाय से शुभ फल प्राप्त होंगे.
धनुकमाई में बढ़ोतरी के योग हैं. व्यवसाय कर रहे जातकों को अच्छा धन या निवेश प्राप्त हो सकता है.
मकरआर्थिक तौर पर संघर्ष करना पड़ सकता है. इस माह बजट प्रभावित हो सकता है. व्यवसाय से जुड़े जातकों को घाटा हो सकता है.
कुंभजो जातक विदेशी व्यापार से जुड़े हैं, इस माह अच्छी कमाई कर सकते हैं. पदोन्नति के साथ-साथ आय में वृद्धि होने के भी योग बन रहे हैं.
मीन