अंगुलियों की बनावट और हथेलियों का रंग इंसान की आर्थिक स्थिति के बारे में बहुत सी बातें बताता है.
अंगुलियां लंबी और पतली हों तो आदमी धनवान बनता है. सबसे छोटी अंगुली का थोड़ा लंबा होना भी बहुत शुभ होता है.
मोटी और छोटी अंगुलियां जीवन में संघर्ष, दिक्कतों को दर्शाती हैं. अंगुलियों में गांठें हों तो धन की स्थिति में उतार-चढ़ाव रहता है.
अगर अंगूठा सख्त हो तो कमाई और बचत दोनों शानदार रहते हैं. ऐसे लोग आय और खर्च को बैलेंस करने में माहिर होते हैं.
हथेलियों का रंग भी तिजोरी के धन को उजागर करता है. हथेलियों का रंग जितना साफ होगा, व्यक्ति उतना ही अमीर होगा.
हथेलियों का कालापन धन की कमी और जीवन में संघर्ष को उजागर करता है. पीली हथेलियां बीमारी पर खर्चे का संकेत देती हैं.
अगर भाग्य रेखा मणिबंध (ब्रेसलेट लाइन) से निकलकर हथेली के बीच तक पहुंचे तो आदमी धनवान बनता है.
Getty Images
इसके अलावा, अगर सूर्य पर्वत (रिंग फिंगर के नीचे) पर दोहरी रेखा हो तो भी इंसान के पास कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.