फाल्गुन पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है.
फाल्गुन पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह में आने वाली है पूर्णिमा को फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाएगी.
25 मार्च, सोमवार को ही साल का पहला चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है, जो कि भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए, चंद्रग्रहण का प्रभाव फाल्गुन पूर्णिमा पर नहीं पड़ेगा.
इस साल 24 मार्च और 25 मार्च दोनों ही दिन फाल्गुन पूर्णिमा रहेगी. इस बार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 24 मार्च को सुबह 7:24 मिनट पर होगा और समापन 25 मार्च को सुबह 9:59 मिनट पर होगा.
चंद्रग्रहण सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा और समापन दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर होगा. हालांकि, यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.
होली पर लगने वाले चंद्र ग्रहण को इस साल अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्सों, स्पेन, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड आदि देशों में दिखेगा.
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की उपासना करें और उन्हें 5 कौड़ियां अर्पित करें और फिर उनके समक्ष चौमुखी दीपक जलाएं.
इस साल का पहला चंद्रग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण दर्शनीय ना हो तब भी इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. इस दौरान कुछ राशियों को सर्वाधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. लेकिन, इस दिन पूर्णिमा के दिन स्नान दान किया जा सकता है.