कार्तिक का महीना चल रहा है. इस महीने विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ-साथ यम, धन्वंतरि, गोवर्धन, श्रीकृष्ण, और चित्रगुप्त के पूजा का भी विशेष महत्व होता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबकि कुछ वास्तु टिप्स अपना कर एक साथ सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न किया जा सकता है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का पीपल के वृक्ष पर निवास रहता है. इस दिन मीठे जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाने से आर्थिक लाभ होता है.
गरीबों को चावल दान करें. ऐसा करने पर चंद्रमा आपको शुभ फल देगा.
वहीं शिवलिंग पर कच्चा दूध, शहद व गंगाजल मिला कर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न भी होते हैं. जिससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
कार्तिक माह में घर के द्वार पर रंगोली जरूर बनाएं. इससे विशेष समृद्धि के योग बनते हैं. नवग्रह प्रसन्न होते हैं.
वास्तु के अनुसार कुछ कार्य ऐसे भी हैं जिन्हें कार्तिक के महीने में करने से सख्त मना किया जाता है.
शादीशुदा व्यक्ति कार्तिक मास में शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. ऐसा करने पर चन्द्रमा के दुष्प्रभाव आपको व्यथित करेंगे.
इस माह में मांसाहार, शराब और मछली आदि तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. बैंगन, दही, करेला और जीरा भी नहीं खाना चाहिए.
कार्तिक महीने में दलहन यानी उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर, राई आदि का भी सेवन नहीं करना चाहिए.