24th October 2021 By: Meenakshi Tyagi

करवाचौथ पर जरूर करें इन नियमों का पालन!

24 अक्टूबर यानी आज करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. 

इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

इस व्रत के नियम काफी कठिन होते हैं. आइए जानते हैं व्रत में किन चीजों का बारीकी से ध्यान रखना जरूरी है.

करवाचौथ पर अपने सुहाग और श्रृंगार का सामान किसी दूसरी महिला को देने की गलती न करें. आप चाहें तो सुहाग की नई चीजें किसी को दान कर सकती हैं.

व्रत शुरू होने से पहले सास अपनी बहू को कुछ मिठाइयां, कपड़े और श्रृंगार का सामान देती है. सरगी का भोजन करें और भगवान की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें.

इस दिन लाल रंग के कपड़े ही पहनें क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है. आप चाहें तो पीले वस्त्र भी पहन सकते हैं.

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, करवाचौथ के दिन किसी सोते हुए व्यक्ति को नींद से उठाना अशुभ होता है.

व्रत करने वाली महिलाओं को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. 

करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

करवाचौथ पर दिने के समय भी नींद लेने से बचें. 

शास्त्रों के अनुसार, पति या मंगेतर के लिए किया गया व्रत बेहद फलदायी माना जाता है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...