जया किशोरी के साथ दिखीं ये विदेशी 'साध्वी' कौन है? कोलंबिया से आईं इस खोज में

5 Mar 2025

Credit: Instagram

जया किशोरी हाल ही में ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचीं और वहां संध्या आरती में शामिल हुईं.

Credit: Instagram

जया किशोरी के साथ स्वामी चिदानन्द सरस्वती मौजूद दिखे. वह हिन्दू आध्यात्मिक गुरु हैं और परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष हैं.

Credit: Instagram

इसके अलावा उनके साथ साध्वी भगवती सरस्वती तो थी ही लेकिन उनके साथ एक साध्वी और नजर आईं.

Credit: Instagram

हर कोई जानना चाहता था कि भगवा कपड़ों में उनके साथ एक और जो साध्वी हैं, वो कौन हैं?

Credit: Instagram

बता दें कि उन साध्वी का नाम अंबिका देवी है जो कि कृष्ण की खोज में अपनी किशोरावस्था में कोलंबिया से भारत आ गई थीं.

Credit: Instagram

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'मैं बहुत छोटी उम्र से ही भारत की ओर आकर्षित थी. यहां के लोग गर्मजोशी से भरे और दयालु हैं.'

Credit: Instagram

2016 में अंबिका देवी ने कृष्ण भक्ति के लिए मॉडलिंग का करियर छोड़ा था जिससे वह अच्छा पैसा कमा रही थीं.

Credit: Instagram

अंबिका देवी को योग और थेरेपी से जुड़े हुए 13 साल से अधिक हो चुके हैं.

Credit: Instagram

वह अभी भी अपनी लाइफ का काफी समय ऋषिकेश में बिताती हैं.

Credit: Instagram